राष्ट्रीय

मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से 10 की मौत, कई अन्य लापता- रेमल तूफान की वजह से मची है तबाही

नई दिल्ली। मिजोरम के आइजोल में पत्थर की खदान ढहने से दस लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं. पुलिस ने बताया कि ये घटना सुबह भारी बारिश के बीच करीब 6 बजे हुई. बता दें कि, शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेलथुम और हिलीमेन के बीच ये हादसा हुआ. भारी बारिश की वजह चक्रवाती तूफान रेमल को बताया जा रहा है, जिसने पूरे राज्य में तबाही मचा रखी है.

मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन अभी भी कई अन्य लोग मलबे में फंसे हुए हैं. आगे उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार 10 मृतकों में से 3 अन्य राज्यों के हैं.

जानकारी के मुताबिक रेमल तूफान की वजह से राज्य भर में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. इसकी वजह से अंतर राजीय राजमार्ग के रास्ते भी बाधित हुए हैं. आगे उन्होंने बताया कि हुन्थर में नेशनल हाईवे 6 पर भूस्खलन की वजह से आइजोल का संपर्क देश से कट गया है.

बता दें, बचाव कार्य के दौरान एक बच्चे को मलबे से निकालकर पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. खदान ढहे कई घंटे बीत चुके हैं और अभी भी बचाव कार्य जारी है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. जानकारी के अनुसार, मलबे में दबे हुए लोगों में ज्यादातर गैर-आदिवासी हो सकते हैं.

रेमल तूफान को मद्देनजर रखते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसी के साथ जरूरी सेवा देने वाले कर्मचारियों के अलावा बाकि के सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है. मिजोरम के डीजीपी ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से बाहरी इलाके में पत्थर की खदान ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के जवान बचाव कार्य में लगे हुए है. बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. लोगों को नदियों से दूर रहने के लिए कहा गया है.

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *