22 मई को खुलेंगे हेमकुण्ट साहिब के कपाट
गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा हेमकुण्ट साहिब जी के कपाट इस साल रविवार 22 मई 2022 को प्रात: 10.30 बजे खोले दिए जाएगें। गुरुद्वारा ट्रस्ट श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा को सुगम बनाने के लिए तत्पर है।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि भारतीय सेना द्वारा अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से बर्फ कटान का कार्य शुरू किया जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं के लिए ट्रस्ट द्वारा अपने सभी गुरुद्वारों / धर्मशालाओं / विश्रामस्थलों में रख-रखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।