सुल्तानपुर जिले में डीबीटी के लाभ से वंचित 67,644 विद्यार्थी
सुल्तानपुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 2,73,762 विद्यार्थियों में से 67,644 विद्यार्थी डीबीटी का लाभ नहीं उठा पा रहे है, जिसके चलते इन विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ी हुई है। कुल 2,73,762 विद्यार्थियों में से 2,06,118 विद्यार्थियों को ही डीबीटी का लाभ मिल पा रहा है, बाकी 67,644 विद्यार्थी डीबीटी के लाभ से वंचित है, जिसके चलते इनकी परेशानियां बढ़ी हुई है। दरअसल जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसके साथ ही उन्हें डीबीटी का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते इन्हें स्कूल जाने के लिए ड्रेस से लेकर, जूते, मौजे, स्वेटर, किताबें, पेन, पेंसिल आदि सभी चीजों में परेशानियां उठानी पड़ रही है। घर की आर्थिक स्थिति इन्हें यह सब दिलाने के काबिल नहीं है।
बच्चों का पढ़ना- लिखना भी जरुरी है, लेकिन समस्या यह उठ रही है, कि अब इस ठंड के मौसम में बिना स्वेटर के स्कूल कैसे जाएं। मौसम में करवट के बाद अब ठंड ने अपनी दस्तक देना शुरु कर दिया है, जिले में भी ठंड काफी हद तक बढ़ गई है। ऐसे में अब यह बच्चे बिना स्वेटर स्कूल जाने के लिए लाचर है, लेकिन ठंड के मौसम में बिना स्वेटर के स्कूल जाना संभव भी नहीं है। हर बच्चे को पढ़ने का अधिकार है, कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे, इसके लिए शासन द्वारा लाख कोशिशे की जा रही है, इसी के तहत डीबीटी की योजना भी गरीब बच्चों के लिए शासन द्वारा प्रारंभ की गई है, लेकिन बावजूद इसके अभी भी कई सारे बच्चों को डीबीटी का लाभ नहीं मिल पाया है, और यह व्यवस्था कहीं न कहीं विभागीय लचर व्यवस्था को दर्शाता है।