अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर ने जिलाधिकारी हरिद्वार को एस डी एम वैभव गुप्ता के माध्यम से भेजा ज्ञापन
भगवानपुर। अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर की ओर से आज शनिवार को जिला अधिकारी हरिद्वार को एसडीम वैभव गुप्ता के माध्यम से ज्ञापन भेजा अधिवक्ताओं ने मांग की हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा मकानों के नक्शे व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के नक्शे पास कराने होते हैं जिससे आमजन को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के कार्यालय में चक्कर काटने पड़ते हैं जो रुड़की स्थित है इसलिए अधिवक्ताओं ने मांग की कि भगवानपुर तहसील क्षेत्र में इस प्रकार के कार्य अधिक होने के कारण नक्शा पास करने की जिम्मेदारी और उप जिलाधिकारी भगवानपुर को दी जाए और उप जिला अधिकारी भगवानपुर को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का संयुक्त सचिव नियुक्त किया जाए ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र सैनी, जनेश्वर प्रसाद ,एडवोकेट अनुभव मानकपुर, संजीव वर्मा, सचिन चौधरी,, अमित शर्मा, सादिक सबिह राजेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।