राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आरम्भ, शिविर में छात्राओं ने देश भक्ति गानों पर किया नृत्य
भगवानपुर। आर एन आई इन्टर कोलीज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिव मन्दिर के निकट नगर पंचायत घर में आज से सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में अध्यापक व बच्चों ने भाग लिया शिविर को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अशोक कुमार रतोडी ने कहा की शिविरों के माध्यम से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है वहीं वे समाजीक बुराइयों जैसे नशा दहेज प्रथा निरक्षरता से लोगों को जागरूक कर सजग राष्ट्र के सजग प्रहरी बनते हैं उन्होंने कहा आज समाज में ईष्या द्वेष घर्षण व स्वार्थ की भावना व्याप्त है स्वार्थ परमार्थ पर हावी है ऐसी विषम परिस्थितियों में आपका गुरुत्त्व दायित्व है कि आप जन मानस के बिच में अपने आप को एक आदर्श माडल के रुप में प्रस्तुत करे उन्होंने कहा बच्चों में हमेशा आपके साथ रहुगा ओर ये शिविर यादगार शिविर बने उन्होंने छात्राओं को 1000 रुपए व ढोलक हार्मोन बजाने वाले बच्चों को 500 रुपय का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद कुमार व विनोद प्रधानाचार्य अशोक रतोडी ने माॅ सरस्वती जी के सामने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभ आरम्भ किया बच्चों ने माॅ सरस्वती की वन्दना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये बच्चों ने कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों का तिलक व बैच लगाकर स्वागत किया व देश भक्ति गानों पर नृत्य व देश भक्ति गाने गा कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।