भूपाल सिंह मनराल बने उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त
देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में भूपाल सिंह मनराल को उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन एवं सचिव शैलेश बगोली भी उपस्थित थे। भूपाल सिंह मनराल अब उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त नियुक्त हो चुके है। भूपाल सिंह को मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु द्वारा शपथ दिलाने के बाद से ही उन्हें बधाई देने वाला का सिलसिला जारी हो गया।
सोशल मीडिया से लेकर सचिवालय तक मंत्रिगण उन्हें बधाई देने पहुंच रहे है। भूपाल सिंह के चाहने वालों से लेकर रिश्तेदार व परिजन सभी उनके आयोग के आयुक्त बनने पर खुश है। परिजनों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।