20 दिन से बंद गंगनहर में पानी छोड़ने से यूपी, दिल्ली के लोगों को मिली बड़ी राहत
हरिद्वार। 20 दिन से बंद गंगनहर में पानी आने से श्रद्धालुओं के साथ ही दिल्ली, यूपी के लोगों को भी बड़ी राहत मिली है, गंगनहर में पानी आने से हरकी पैड़ी पर पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच रहा है, जिसके चलते श्रद्धालुओं ने राहत भरी सांस ली है। दरअसल उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की तरफ से उत्तरी खंड गंगनहर को वार्षिक रख- रखाव के लिए मरम्मतीकरण, रंग- रोगन और गेटों को ठीक करने के साथ ही सफाई करने के लिए दशहरे पर बंद किया जाता है। ताकि गंगनहर पर कोई भी बाधा न आ सके, इसके लिए पहले से ही गंगनहर को हर साल दशहरे के समय में गंगनहर पर साफ- सफाई के साथ ही रंग- रोगन का कार्य भी किया जाता है।
इसी भांति इस बार भी दशहरे के समय में गंगनहर को बंद कर दिया गया था, लेकिन इससे दिल्ली, यूपी से पहुंचे श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। गंगनहर में पानी न होने की वजह से श्रद्धालुओं को न तो गंगाजल मिला, और न ही वह गंगा में डुबकी लगा पाए, लेकिन अब गंगनहर में सफाई के साथ ही रंग- रोगन का कार्य संपूर्ण होने के बाद नहर में पानी छोड़ दिया गया है, जिससे हरकी पैड़ी पर भी पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच गया है। पानी 20 दिन बाद छोड़ा गया है, जिससे लोगों ने राहत भरी सांस ली है। खास तौर से दूर- दराज के क्षेत्रों से पहुंचे लोगों को राहत मिली है।