कांग्रेस प्रत्याशी ने गांवों में मांगे वोट
रुड़की। लक्सर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी ने लादपुर, जैनपुर, रणसूरा आदि गांवों घूमकर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि यदि देश में आपसी भाईचारे के माहौल का कायम रखना है तो कांग्रेस को वोट देना होगा।उन्होंने युवाओं को रोजगार व महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान देने का भी वादा किया। उनके साथ जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, संजीव प्रजापति, रोहताश सैनी, सहदीप सिंह आदि भी थे।