अंतर्राष्ट्रीय

ब्राजील में कोरोना 1,84,311 नए मामले,अमेरिका मरने वालों की संख्या नौ लाख के पार

साओ पाउलो। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,84,311 नए मामले दर्ज किये गये तथा 493 मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 2, 6,275,831 तथा मृतकों की संख्या 6, 30,494 हो गयी। स्वास्थ्य सचिवों की राष्ट्रीय परिषद ने बताया कि दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इस संक्रमण की नई लहर पिछले दिसंबर महीने में आई। परिषद ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत 40.70 करोड़ टीके राज्यों, नगर पालिकाओं तथा संघीय जिला को वितरित किये जा चुके हैं। इनमें से 35.90 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।उल्लेखनीय है कि कोविड-19 से होने वाली मौते के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं इस संक्रमण के मामले में यह अमेरिका तथा भारत के बाद तीसरे नंबर पर है।

अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची नौ लाख के पार
अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या नौ लाख के पार पहुंच गयी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 के कारण 9,00,334 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 7.60 करोड़ से अधिक लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं।उल्लेखनीय है कि दिसंबर महीने के मध्य में अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ लाख के पार पहुंची थी। इस तरह से यहां दो महीने से कम समय में एक लाख लोगों ने इस महामारी के कारण जान गंवाई है।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *