कांवड़ यात्रियों को भा रहा दिल्ली- हरिद्वार बाईपास, हरिद्वार बाईपास पर उमड़ा यात्रियों का रेला
हरिद्वार। बीते दो वर्षों से बंद पड़ी कांवड़ यात्रा में इस बार लाखों की संख्या में कांवडिए पहुंच रहे है, हर दिन लाखों की संख्या में कांवडिए हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य की ओर निकल रहे है। डाक कांवड़ भी शुरु हो गई है, जिससे हरिद्वार बाईपास पर कांवड़ यात्रियों का रेला उमड़ा हुआ है।
यात्रियों को भी हरिद्वार बाईपास खूब भा रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा बाईपास पर सुविधाओं के नाम पर एक बल्ब तक नहीं लगाया गया है।
प्रशासन की पूरी टीम कांवड़ यात्रा में जुटी हुई है, कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार हो रखी है। कांवड़ियों को हरिद्वार बाईपास खूब भा रहा है, भले ही वहां पर व्यवस्था के नाम पर कोई इंतजाम नहीं है, लेकिन तभी भी यात्रियों को बाईपास पंसद आ रहा है।
पूरे बाईपास पर न तो लाइट की व्यवस्था है, और न ही पेयजल संबंधी कोई व्यवस्था की गई है। दो वर्ष बाद शुरु हुई कांवड़ यात्रा में इस बार विभिन्न संगठनों द्वारा कांवड़ यात्रियों के लिए कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें कांवड़ियों के लिए खाने- पीने से लेकर रहने तक की सारी व्यवस्थाएं की गई है।