हरिद्वार। जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों पक्षों से फायरिंग भी हुई, यह वारदात सुन क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया। दरअसल रात के समय पुलिस की एक टीम वाहन चेकिंग के अभियान में लगी हुई थी, यह चेकिंग कुआं खेड़ा के पास में की जा रही है। इससे पहले पुलिस बल को बदमाशों के शहर में घूमने की सूचना प्राप्त हो गई थी, जिसके चलते पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को चेकिंग के लिए रोका, लेकिन वह वाहन रुकने के वजाय पुलिस टीम पर दूर से ही फायरिंग करने लग गया, वहीं पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में बदमाशों पर फायरिंग शुरु कर दी।
इस दौरान एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई, गोली लगने से घायल बदमाश और उसके साथी को पुलिस ने पकड़ लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं दूसरे बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह वारदात रात के समय की है, जब पुलिस द्वारा रात्रि वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। मामले की वारदात सुन क्षेत्र के लोगों में दहशत उत्तपन्न हो रखी है। हालांकि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन क्षेत्र में माहौल गमगीन बना हुआ है।