करंट लगने से किसान की मौत
रुड़की। किसान की करंट लगने से झुलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव मानकपुर आदमपुर निवासी सुधीर उर्फ बिट्टू सुबह के समय पशुओं का चारा लेने के लिए अपने खेत पर गया था। खेत में बिजली का तार टूटा पड़ा था। इस दौरान सुधीर का पैर अचानक ही खेत में टूटे पड़े बिजली के तार से छू गया। बिजली के करंट से सुधीर बुरी तरह झुलस गया। विद्युत सब स्टेशन झबरेड़ा को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई गई। घायल अवस्था में किसान को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि बिजली के करंट लगने से झुलसकर किसान की मौत हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा।