रुड़की में किसानों ने गन्ना पेराई सत्र शुरु होने के बाद भी मूल्य घोषित न होने पर जताया रोष
रुड़की। क्षेत्र के उत्तराखंड किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना देकर रोष जताया है, इनका कहना है, कि गन्ना पेराई सत्र शुरु हो चुका है, लेकिन अभी तक सरकार ने गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं किया है, जिसको लेकर किसानों में भारी रोष है। पदाधिकारियों के साथ ही किसानों ने भी सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया है, ऐसा इसलिए कहा गया है, क्योंकि पेराई सत्र शुरु होने से पहले गन्ने का मूल्य निर्धारित हो जाना चाहिए था, लेकिन अब पेराई सत्र शुरु होने के बाद अभी तक भी गन्ने के मूल्य की घोषणा नहीं की गई है। अब ऐसे में किसानों को गन्ने की फसल बिना मूल्य घोषित हुए ही मिलों में ले जानी पड़ेगी, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो सकता है।
इसके साथ ही धरने की अध्यक्षता पवन सिंह और संचालन दीपक पुंडीर ने किया, वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड ने कहा कि यदि सरकार गन्ने का मूल्य जल्द से जल्द निर्धारित नहीं करती है, तो किसानों को अपने हक के लिए मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि किसानों की स्थिति इस समय ठीक नहीं चल रही है, जिसे देख उन्हें सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली मिलनी चाहिए, साथ ही किसानों के गन्ने का जल्द से जल्द मूल्य निर्धारित करने की मांग की।