विधानसभा मंगलौर में कांवड़ियों के लिए लगाया गया निशुल्क सेवा शिविर
मंगलौर। कांवड़ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है, इसी के साथ डाक कांवड़ भी शुरु हो गई है, डाक कांवड़ के शुरु होने से कांवड़ियों की भारी आमद उमड़ रखी है। आए दिन लाखों की संख्या में कांवड़िए गंगाजल भर अपने गंतव्य की ओर निकल रहे है। कांवड़ियों की भारी आमद को देख विभिन्न संस्थाओं से लेकर अन्य लोगों तक निशुल्क सेवा शिविर लगाए गए है, जिसमें कांवड़ियों के लिए खाने- पीने से लेकर रहने व स्वास्थ्य संबंधी तमाम व्यवस्थाओं का प्राविधान किया गया है।
इसी कड़ी में गांव गुरुकुल नारसन विधानसभा मंगलौर में भी डॉ. अशोक द्वारा कांवड़ियों के लिए निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। इस निशुल्क सेवा शिविर में कांवड़ियों के लिए खाने- पीने से लेकर रहने की उचित व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का भी पूरा प्राविधान किया गया है। गुरुकुल नारसन में बंधु टैन्ट हाउस द्वारा टैन्ट लगाया गया है। कांवड़िए यहां आकर निशुल्क सेवा शिविर का लाभ उठा रहे है। खाने- पीने के साथ ही कांवड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी जरुरी दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य कांवड़ियों की सेवा कर उन्हें सही सलामत उनके गंतव्य तक पहुंचाना है, ताकि किसी भी कांवड़िए को अपनी यात्रा के दौरान कोई परेशानी न झेलनी पड़े, और वह सुरक्षित अपनी यात्रा संपन्न कर सके।