भाजपा से निष्कासित हुए हरक सिंह रावत ने पीएम मोदी के लिए कह डाली यह बात
देहरादून। उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए हैं अब इंतजार है 10 मार्च का वही मतदान के बाद जहां कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आने के दावे कर रही है वहीं चुनाव के बाद देहरादून पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज होने की बात को स्वीकार किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और प्रत्याशियों को लोगों ने व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं किया, लेकिन खास तौर पर पहाड़ों में मोदी का क्रेज दिखाई दिया है हरक सिंह ने कहा- मोदी के नाम पर ही लोगों ने वोट दिए हरक सिंह ने कहा कि मोदी के नाम पर ही लोगों ने वोट दिए हैं।
चुनाव से ठीक पहले भाजपा से निष्कासित होने के बाद कांग्रेस में शामिल पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को भी लोगों में पीएम मोदी का क्रेज नजर आया है। हरक सिंह रावत इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन कई सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया है मतदान के बाद देहरादून पहुंच कर हरक सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ ही अपने अनुभवों को साझा किया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस 40 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस वक्त पूरी कांग्रेस पूर्व बहुमत की सरकार बनाने पर काम रही है ऐसे में किसी नेता को किसी भी तरह के बयान देने से बचना चाहिए। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने देखा कि भाजपा सरकार और प्रत्याशियों को लोग व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज बरकरार हैं पहाड़ों में लोगों ने मोदी के नाम पर ही वोट डाले हैं।