भगवानपुर। करौंदी गांव में स्थित जूनियर हाई स्कूल में अध्यापक द्वारा सात बच्चों के कैंची से बाल काटने का मामला सामने आया है, बच्चों के स्कूल में अध्यापक द्वारा बाल काटे जाने की सूचना अभिभावकों को मिलते ही अभिभावकों में गुस्से के भाव उत्पन्न हो गए है। अध्यापक द्वारा बच्चों के बाल काटे जाने की खबर मिलते ही अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया, साथ ही अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है।
दरअसल करौंदी जूनियर हाई स्कूल में अध्यापक ने सात बच्चों के बाल काटे, जिसके बाद घर पहुंचे बच्चों ने पूरे मामले की जानकारी अभिभावकों को दी, इसके बाद सभी अभिभावक स्कूल पहुंचे, और वहां पर हंगामा करना शुरु कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया, और अध्यापक को पकड़कर थाने ले गई, गुस्से के भाव में अभिभावक थाने भी पहुंचे, और यहां पर भी जमकर हंगामा शुरु कर दिया।
अभिभावकों ने मांग उठाई है, कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए, वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक नाजिम का कहना है कि अध्यापक ने बच्चों को बहुत दिन पहले उनके लंबे बालों को कटवाने के लिए कहा था, लेकिन दिन गुजरने के बाद भी बच्चों ने बाल नहीं कटवाए, जिसके चलते अध्यापक ने खुद ही स्कूल में बच्चों के बाल काट दिए। अभिभावकों ने पुलिस को तहरीर दी है, साथ ही अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे है। पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।