रुड़की

रुड़की क्षेत्र के नूरपुर गांव में दो युवकों ने एक युवक को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट

रुड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बूढ़पुर नूरपुर में दो युवकों ने एक युवक को बुरी तरह मारकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों युवक मामले को अंजाम देकर फरार हो रखे है। पुलिस द्वारा इनकी खोजबीन की जा रही है। आसपास पूरा दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल नूरपुर गांव के तीन युवक देर रात को अपने घरों से बाहर बैठे थे। गांव के लगभग सभी लोग सो चुके थे, कुछ एक लोग ही जाग रखे थे, वहीं गांव के तीन युवक भी खाना खाकर घर के बाहर टहलने के लिए आ रखे थे। दो युवक एक जगह पर बैठ रखे थे, तभी गांव का ही एक ओर युवक आकर उनके पास में बैठ गया।

तीनों के बीच बातचीत होने लगी, अब बातों ही बातों में बहस शुरु हो गई। वाद- विवाद इतना बढ़ा कि दो युवकों ने एक युवक को बेरहमी से मार दिया, जिसके चलते वह काफी घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन .युवक की हालत इतनी गंभीर थी, कि उसकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई। युवक को लाठी और डंडों से खूब मारा गया था। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल द्वारा बताया गया कि दोनों युवकों को चिह्नित कर लिया गया है, लेकिन दोनों फरार हो रखे है, जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी कर दी जाएगी।

Anand Dube

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *