रुड़की कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में लगभग दस घंटे गुल रही बिजली, लोगों का गर्मी से हाल बुरा
रुड़की। कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की किल्लत से लोगों का जीना हराम हो रखा है, लगभग दस घंटे तक बिजली की कटौती होने से लोगों को कड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। लगातार बिजली कटौती से लोगों में गुस्सा बना हुआ है। कस्बा झबरेड़ा सहित इकबालपुर, लखनौता चौराहा क्षेत्र के गांवों में बिजली का संकट कम नहीं हो रहा है।
ऊर्जा निगम की ओर से की जा रही बिजली की कटौती
किसान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह, बीरम सिंह, नितिन, रोहित, कुलदीप, राजपाल, जयपाल, कपिल, रोहतास, सुलेमान, जयवीर, डॉ. सुरेश चौधरी, मुकेश कश्यप, इंद्रेश मोती, साबिर, जुल्फिकार, अमित आदि का कहना है, कि ऊर्जा निगम की ओर से यहां पर बिजली की अधिक कटौती की जा रही है, वहीं कटौती ऐसे समय में की जा रही है, जब गर्मी अपने चरम पर है।
छोटे उद्यमियों का बिजली से होने वाला कार्य ठप
बीती रात लगभग 10 घंटे बिजली कटौती होने से लोग रातभर सड़कों व छतों पर टहलते रहे, वहीं छोटे उद्यमियों के बिजली से होने वाले कार्य भी ठप पड़े हैं। दिन के समय लोग पेड़ों के नीचे बैठकर अपने दिन काट रहे है, लेकिन रात को सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है। गृहणियों को खाना बनाने, बच्चों को पढ़ने, साथ ही गर्मी से भी लोग परेशान है।