सुल्तानपुर जिले में चार लाख 44 हजार 436 राशन कार्डधारकों के सामने खड़ा हुआ रोटी का संकट, पढ़िए पूरी खबर
सुल्तानपुर। जिले में चार लाख 44 हजार 436 राशन कार्डधारकों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है, इन राशन कार्डधारकों को अब दिन और रात सिर्फ रोटी की समस्या से छुटकारा पाने का ही सोच रहे है। दरअसल जिले में चार लाख 44 हजार 436 राशन कार्डधारक है, जिसमें अंत्योदय योजना के अंतर्गत 80, 372 राशन कार्डधारक और पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत 3,64, 064 राशन कार्डधारक शामिल है। अब कोरोना काल से लेकर अब तक इन राशन कार्डधारकों को सरकार द्वारा गेंहूं और चावल का वितरण किया जाता है, इसके चलते ही जैसे- जैसे कोरोना काल में परेशानियां और बढ़ी, उसे देखते हुए गेहूं, चावल के साथ ही दाल, तेल, चीनी आदि का भी वितरण किया जाने लगा, इसके बाद हालातों में थोड़ा सुधार देख सिर्फ चावल और गेहूं का ही वितरण किया जाने लगा।
कोरोना में और सुधार को देख प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला लिया गया, चुनाव के दौरान तब जिले में गेहूं और चावल का मुफ्त वितरण होने लगा, लेकिन अब चुनाव संपन्न होने के बाद धीरे- धीरे गेहूं का वितरण कम होने लगा, वहीं अब हालात कुछ इस तरह के बन गए है, कि जिले में इस माह गेहूं का वितरण ही नहीं किया जाएगा। केवल चावल का ही वितरण किया जाएगा। यह सुन अब गरीब परिवार पर तो मानों कोई बड़ी गाज ही गिर गई हो, उनके सामने अब रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। कोटे की दुकानों पर इस माह में वितरण होने वाला चावल पहुंच चुका है, लेकिन गरीब परिवार पर रोटी का संकट आ खड़ा हो गया है।