गनपत सहाय महाविद्यालय मे अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, राज्य मंत्री रजनी तिवारी के साथ विदेशी वक्ता भी करेंगे शिरकत
आयोजक प्रो.अंग्रेज सिंह राणा के अनुसार कार्यक्रम की तैयारी पूरी
सुलतानपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गनपत सहाय महाविद्यालय परिवार की तरफ से सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय संगोष्टी का आयोजन किया गया है, जिस मे देश विदेश के नामी गिरामी वक्ता शिरकत करगें। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजक प्रो.अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ,डा रा मनोहर लोहिया विव की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ,कुलपति डा ए डी एन बाजपेयी, कुलपति जेपी पांडेय, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रबंधक ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी अपनी बात संगोष्टी मे रखेंगे ।
भाजपा नेता आशीष पांडेय सनी ने कहा में सफल विचार-विमर्श के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिग्गजों के संदेशों के रूप में भारत और विदेश से प्रतिभागियों और प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्राप्त हुईं वो कुशभवनपुरकी धरती परआगमनकर रहे है। वरिष्ठ भाजपाई ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी ने आशा व्यक्त की कि “संगोष्ठी वैज्ञानिकों, छात्रों, नीति निर्माताओं और हितधारकों को अंतरराष्ट्रीय ख्याति के वैज्ञानिकों के साथ उत्पादन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श होगा।