मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवरात और नगदी चोरी
रूडकी । दरगाह किलकिली साहब बस्ती में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखी नगदी, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
दरगाह किलकिली सहाब बस्ती निवासी मुराद ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार की रात में अपने कमरे में ताला लगाकर आंगन में सो रहा था। रात में कुछ लोग घर के अंदर घुस गए और अलमारी का ताला तोड़कर 1.20 लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल चोरी कर ले गए।
सुबह उटने के बाद पता चला कि कमरे और अलमारी का ताला टूटा पड़ा था और सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच की जा रही है।