भगवानपुर। सोनपुर रेलमंडल अंतर्गत हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सराय स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृत मजदूर की पहचान लालगंज प्रखंड अंतर्गत करतांहा के थाना क्षेत्र के गुरमियां गांव के निवासी आशानंद पटेल पुत्र रमन कुमार के तौर पर की गई है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक रमन कुमार बीती रविवार की शाम को सराय स्टेशन पर रैक प्वाइंट से काम करके वापस लौट रहा था। उस दौरान ही वह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे की घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई तो फिर किसी ने इस घटना की सूचना सराय थाना पुलिस एवं आरपीएफ को दी सूचना मिलते ही पुलिस व आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।