उत्तराखंड में एनआईटी 1 मार्च से शुरू होंगी ऑफलाइन क्लासेस, प्रशासन ने पूरी की तैयारी
श्रीनगर। एक मार्च से एनआईटी उत्तराखंड ऑफलाइन खुलने जा रहा है। एनआईटी ने सभी छात्रों को कॉलेज आने के आदेश जारी कर दिए हैं।एनआईटी प्रशासन ने 500 छात्रों के रहने और खाने की व्यवस्था कर ली है।एनआईटी प्रशासन ने कॉलेज आने वाले 500 छात्र-छात्राओं के रहने और खाने की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। हॉस्टल में छात्रों की सुविधाओं को जुटाया जा रहा है और साथ ही छात्रों के खाने की देख-रेख के लिए मेस खोलने के आदेश दिए गए हैं। दो साल से छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। उससे पहले एनआईटी उत्तराखंड जयपुर सैटेलाइट कैम्पस से संचालित हो रहा था।
एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि एनआईटी में इस समय सभी कॉर्सों में 500 छात्र-छात्राएं ही पढ़ रहे हैं, जिन्होंने श्रीनगर आना है।फर्स्ट ईयर को छोड़कर बाकी सारे छात्र कॉलेज आएंगे।इनके रहने खाने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।आखिरकार एनआईटी उत्तराखंड ऑफलाइन खुलने जा रहा है। एनआईटी ने सभी छात्रों को कॉलेज आने के आदेश जारी कर दिए हैं। 1 मार्च से एमटेक, बीटेक और पीचडी के छात्रों को कॉलेज बुलाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक एनआईटी की सभी क्लासेस ऑनलाइन ही चल रही थीं।