सुल्तानपुर। गलिबहा फीडर से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण क्षेत्र के हजारों लोग 16 घंटे तक परेशान रहे, बिना बिजली के लोगों ने 16 घंटे कड़ी मशक्कत कर निकाले। बारिश के कारण गलिबहा फीडर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिसके चलते लोगों ने 16 घंटे बिना बिजली के ही निकाले। धनपतगंज क्षेत्र के लगभग 14 हजार उपभोक्ता 16 घंटे तक बिना बिजली के रहे है, जिससे घरेलू काम से लेकर बच्चों को पढ़ने तक व लोगों को सोने तक में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिना बिजली के रहना तो मानों अब जैसे जेल सा लगता है।
बिना लाइट के लोगों के घरों के पंखे बंद पड़े रहे, बच्चे पढाई नहीं कर सके। ग्रहणी रात का खाना नहीं बना पाई। हालांकि बारिश से मौसम में नमी बनी हुई है, लेकिन घरों के अंदर अभी भी उमस हो रही है। अब ऐसे में बिना बिजली के लोगों का घरों पर रहना मुश्किल हो गया। एक ओर गर्मी से परेशान तो दूसरी ओर पूरी व्यवस्था ही उलट- पुलट हो रखी थी।
16 घंटे बाद बिजली आने से लोगों को राहत मिली। जेई सुरेश चंद्र द्वारा बताया गया कि पयागीपुर उपकेंद्र के 220 केवी में फॉल्ट आने के कारण बिजली गुल रही, लेकिन अब इसे ठीक कर दिया गया है।