रुड़की में पुलिस ने की 3 सटोरियों की गिरफ्तारी, 1820 रुपये भी किए बरामद
रुड़की। पुलिस ने शहर में संटा खेलने वालों पर अंकुश लगाने के लिए तीन सटोरियों की गिरफ्तारी की है, इनसे 1820 रुपये भी बरामद किए गए है। दरअसल गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल द्वारा बताया गया कि उनके थाने के कांस्टेबल रणवीर सिंह और संदीप कुमार गश्त पर निकले थे, जहां उन्हें आधे रास्ते में संटा खेलते हुए तीन लोग मिले। यह तीनों आराम से बैठकर संटा खेल रहे थे, संटा पैसों का खेला जा रहा था। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी करते हुए इनके पास से 1820 रुपये भी बरामद किए है, जो इन्होंने संटा लगाने के लिए रखे हुए थे।
शहर में नशा खोरी के साथ ही सटे का कारोबार भी किया जा रहा है। संटा खेलना लोगों के लिए खेल नहीं बल्कि धंधा बन चुका है, संटे के जरिए लोग अच्छी खासी कमाई भी कर रहे है, लेकिन इसमें कुछ लोग ऐसे भी है, जो संटे के साथ ही अपनी जमीन, जायदात, घर सब कुछ हारकर सड़क पर आ गए है।
कुछ लोग पैसे जीतकर शराब पीने में मग्न हो रखे है, तो कुछ घर की कमाई को भी लुटा रहे है। लोगों ने संटे को कमाई का तरीका बना लिया है, लेकिन पुलिस द्वारा इन अवैध कारोबारों को बंद करने के लिए नकैल कसी जा रही है। इसी के तहत पुलिस द्वारा तीन सटोरियों की गिरफ्तारी की गई है।