रुड़की। प्रदेश भर में आजकल नौकरी के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते बहुत जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रुड़की से सामने आया है जहां पुलिस ने सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी रने वाले फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस की तरफ से आरोपी के साथ कड़ी पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र मंगलौर के कुरड़ी गांव में रहने वाले संजय कुमार सैनी ने 25 जून 2020 को पुलिस के पास दी गई तहरीर में बताया था कि उनकी पहचान सोनू पुंडीर नाम के व्यक्ति से हुई थी जो कि हिरनबाड़ा जिला शामली का रहने वाला था, तो आरोपी ने उनसे कहा कि वह उनके बेटे को सेना में नौकरी दिला देगा जिसके लिए उन्हें तीन लाख रुपये देने होंगे और वह आरोपी के ठग के झांसे में आज गए और उन्होंने से उसे दो लाख रुपये दे दिए। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी वर्षा मलिक और अनिरुद्ध निवाली जगतीतपुर, थाना कनखल हरिद्वार से उनकी मुलाकात भी कराई थी, उसने यह भी बताया था कि वह नौकरी दिलाने में यह दोनों मदद करेंगे।
ज्वाइनंग लेटर निकला फर्जी
जानकारी के अनुसार आरोपी ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी बना कर दिया था जिसके बाद जब वह उस लेटर को लेकर दिल्ली गए थे तो वह लेटर फर्जी पाया गया था। उस दौरान पुलिस ने केस दर्ज कर के उसकी पत्नी व बेटे को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था, और आरोपी सोनू फरार हो गया था।
पुलिस ने जब आरोपी के खिलाफ जानकारी जुटाई तो पुलिस को पता लगा कि सोनू पुंडीर 2017 में सेना में भर्ती हुआ था लेकिन भर्ती होने के दो साल बाद उसे भगोड़ा घोषित करके सेना से निकाल दिया गया था। उसेक बाद से ही पुलिस और आर्मी के इटेंलिजेंस भी आरोपी सोनू की तलाश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की शाम को आर्मी के इंटेलिजेंस की सूचना मिलने के बाद मंगलौर पुलिस ने आरोपी को रुड़की के रामनगर कचहरी के पास से गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।