रक्षा बंधन को लेकर डाक विभाग ने किए विशेष इंतजाम, पढ़िए पूरी खबर
दिल्ली। रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार जल्द ही 11 अगस्त को आने वाला है, भाई- बहन के रिश्ते के इस अटूट बंधन पर डाक विभाग ने एक विशेष तोहफा दिया है। अक्सर हम देखते है कि काम के सिलसिले में घर से बाहर रहने वाले भाई या बहन जब इस त्यौहार पर मिल नहीं सकते तो, बहनें अपने भाई के लिए डाक के माध्यम से राखी भेजती है।
राखी अक्सर समय से नहीं पहुंच पाती है, जिसके लिए भी डाक विभाग ने कहा है कि राखी को समय से पहुंचाने के लिए हवाई जहाज का सहारा भी लिया जा सकता है।
इससे समय से राखी पहुंच जाएगी, वहीं राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे का इंतजाम भी डाक विभाग द्वारा किया गया है। यह वाटर प्रूफ लिफाफा सिर्फ 10 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है, और इसके जरिए आपकी राखी सही सलामत आपके भाई के पास पहुंच जाएगी। प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक सत्य प्रकाश यादव द्वारा बताया गया कि राखी को समय से पहुंचाने व सही हालात में पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफों का इंतजाम किया है।
राखी के लिफाफों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था भी की गई है। रक्षाबंधन भाई- बहन के प्यार का एक अटूट बंधन है, यूं तो इसे किसी भी अक्षर में बयां नहीं किया जा सकता। रक्षाबंधन के लिए बाजार सजने शुरु हो गए है, बहनें भी अपने भाईयों के लिए राखी खरीदने लग गई है।
बाजार में 10 रुपये की कीमत से लेकर 500 रुपये तक की राखी मिल रही है। बच्चों के लिए विशेष तौर पर बार्वी डॉल, भीम, डोरोमोन आदि की राखी बनाई गई है, बच्चे भी इन राखियों की खूब खरीद कर रहे है।