सुल्तानपुर। जिले के कोइरीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में 24 घंटे से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम में बदलाव के चलते लोगों को गर्मी जैसी परेशानी से जूझना नहीं पड़ा, लेकिन इसके अलावा बाकी समस्याओं से लोगों का हाल बुरा चल रहा है। दरअसल कोइरीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भूमिगत केबल खराब होने की वजह से बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। 24 घंटे से यहां पर बिजली गुल हो रखी है, जिसके चलते कस्बे के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि बिजली के न होने की सूचना प्रकरण से अधिकारियों को दी गई है, लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में लाइट की अभी तक व्यवस्था नहीं हो पाई है। आज सुबह से इंजीनियरों की देखरेख में केबल को दुरुस्त करने का कार्य शुरु किया गया, लेकिन शाम तक बिजली बहाल नहीं कराई जा सकी। इस पर लोगों द्वारा बताया गया कि यहां भूमिगत केबल अक्सर खराब होती रहती है, कई बार लोगों को इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार यह परेशानी कुछ ज्यादा ही बन गई, जो कि अभी तक बिजली बहाल नहीं की गई है।