सुल्तानपुर। जिले में चार लाख 44 हजार 411 राशनकार्ड धारकों की परेशानी बढ़ गई है, जिले में अब इन राशनकार्ड धारकों को निशुल्क राशन नहीं मिलेगी। निशुल्क राशन वितरण को अब विराम दे दिया गया है, राशनकार्ड धारकों को अब रुपये देकर ही कोटे की दुकान पर राशन मिलेगी। दरअसल कोरोना काल से सरकार द्वारा राशनकार्ड धारकों को निशुल्क कोटे की दुकानों पर राशन दी जा रही थी, जिससे बेरोजगार हुए लोगों व अन्य गरीब वर्ग के लोगों को परेशानी न हो, लेकिन अब सरकार द्वारा इस योजना को यहीं विराम दे दिया गया है।
पहले चरण में राशन के साथ ही दालों का भी मुफ्त में वितरण किया गया था, तो वहीं दूसरे चर में रिफाइंड तेल के साथ ही नमक मिलना भी शुरु हुआ था। निशुल्क राशन वितरण से लोगों को बहुत सहुलियत मिली है, लेकिन अब हालात इस कदर हो चुके है, कि पिछले माह की मुफ्त राशन भी इस महीने वितरित की जा रही है, साथ ही अब शासन द्वारा निशुल्क राशन वितरण को और आगे नहीं बढ़ाया गया है। अब राशनकार्ड धारकों को रुपये देकर ही राशन मिलेगी। निशुल्क राशन के न मिलने से अब चार लाख 44 हजार 411 राशनकार्ड धारकों की समस्याएं बढ़ सकती है।