टाटा ने तुर्की बिजनेसमैन इल्कर अइसी को बनाया एयर इंडिया का सीईओ और एमडी
नई दिल्ली। टाटा संस ने सोमवार को तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर अइसी को एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया। टाटा संस ने एक विज्ञप्ति में कहा, बोर्ड ने उचित विचार-विमर्श के बाद एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी। यह नियुक्ति अपेक्षित नियामक अनुमोदन के अधीन है।
कौन हैं इल्कर अइसी?
इल्कर अइसी एक तुर्की बिजनेसमैन हैं। अइसी 1994 में तुर्की के वर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन के सलाहकार थे। इसके अलावा उन्होंने 2015 से 2022 तक तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में काम किया। इल्कर अइसी ने इस्तांबुल महानगर पालिका में कई पदों पर भी काम किया है। उन्होंने 2005 से 2011 तक कई बीमा कंपनियों के सीईओ के रूप में भी कार्य किया। जनवरी 2011 में, उन्हें तुर्की के प्रधान मंत्रालय निवेश सहायता और संवर्धन एजेंसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।