रुड़की के डाडा जलालपुर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा को लेकर बनी तनाव की स्थिति, जानिए पूरा मामला
रुड़की। डाडा जलालपुर गांव में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती की शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें बड़ा बवाल खड़ा हो गया था, वहीं आज रुड़की में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को मनाया जा रहा है। हालांकि कई स्थानों पर बीते दिन जन्माष्टमी मनाई गई, तो कई जगहों पर आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इसी के तहत रुड़की में भी आज जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन इसमें तनाव की स्थिति पैदा हो रखी है।
हनुमान जयंती पर हुए बवाल को लोग भूला नहीं पाए है, वहीं अब कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भी लोग डरे हुए है कि कहीं फिर से वहीं बवाल न खड़ा हो जाए। लोगों में तनाव की स्थिति को देखते हुए यहां पर पुलिस बल की टीम तैनात की गई है, ताकि किसी प्रकार का बवाल उत्पन्न न हो सके। आपको बता दें कि हनुमान जयंती के अवसर पर यहां पर दूसरे समुदाय द्वारा हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव किया गया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
डाडा जलालपुर गांव में हिंदु संगठन के लोग कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालना चाहते थे, लेकिन प्रशासन द्वारा यहां पर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है, इसी असमंजस के चलते यहां पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। ताकि कोई भी प्रशासन के आदेश की अवेहलना न कर सके।