सुल्तानपुर। मौसम का मिजाज कई दिनों से बदला हुआ है, सुबह के समय जहां आसमान में बादल छाए हुए है, तो वहीं दिन के समय धूप हो जा रही है, फिर शाम को आसमान में बादल देखे जा रहे है। कई दिनों से सुल्तानपुर ग्रामीण क्षेत्र में यह सिलसिला देखा जा रहा था, वहीं आज मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव होने से ग्रामीण क्षेत्र में बारिश शुरु हो गई।
बारिश होने से एक ओर उमस भरी गर्मी से राहत मिली, तो दूसरी ओर किसानों की फसलों में बारिश की बूंदे पड़ने से किसानों के चेहरे पर रौनक देखी जा रही थी। कई दिनों से मौसम सूखा बना हुआ था, जिसके चलते गर्मी का प्रकोप भी बना हुआ था, लोगों का गर्मी से हाल बुरा चल रहा था।
अब कई दिनों बाद बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है। कई दिनों से छिटपुट वाली बारिश का सिलसिला चल रहा था, हल्की बूंदा- बांदी होने के बाद मौसम साफ हो जा रहा था, कई दिनों से तेज बारिश नहीं हुई थी। छिटपुट बारिश से ज्यादा उमस हो रही थी।
घरों से कूलर से लेकर पंखे तक का भी कुछ असर नहीं हो रहा था, वहीं बात अगर फसल की करें तो बिना बारिश के खेतों में नमी नहीं बन रही थी, जिससे फसल सूख रही थी, जो कि किसानों के लिए चिंता का विषय बिना हुआ था। बारिश होने से सभी के चेहरे पर खुशी देखी गई।