भगवानपुर निजी बैंक के सीएसपी संचालक से बदमाशों ने लूटे 25 हजार रुपये, पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
भगवानपुर। देसुआ गांव के पंचायत भवन के समीप निजी बैंक के सीएसपी संचालक से दो बाइक सवार बदमाशों ने 25 हजार रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि दो नकाबकोश युवक बाइक पर सवार होकर बैंक के सीएसपी में घुस गए, और सीएसपी संचालक को पिस्तौल दिखाकर डराने लगे। पिस्तौल की नोक से एक युवक संचालक को डरा रहा था, और दूसरे ने संचालक के सामने रखे कैश बॉक्स को खोलकर लगभग 25 हजार रुपए निकाल लिए। 25 हजार की लूट कर दोनों वहां से फरार हो गए।
पुलिस कर रही बदमाशों के भागने वाली दिशा में जांच
संचालक द्वारा उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार को वारदात की सूचना दी गई, जिसके बाद उजियारपुर थानाध्यक्ष के साथ ही अंगारघाट थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से मिली जानकारी के बाद पुलिस बल की टीम बदमाशों के भागने वाली दिशा में जांच करने में जुट गई है। पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कहीं गई है। यह वारदात दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास हुई है।