हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चल रहा चुनावी प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा
हरिद्वार। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द ही होने वाले है, जिसके चलते तमाम पार्टियों द्वारा चुनावी प्रचार- प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। हर एक पार्टी द्वारा अपनी जीत के लिए चुनावी प्रचार किया जा रहा है। पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को पहले ही 13 सितंबर को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए है, तबसे चुनावी प्रचार को शोर चल रहा है। अपने- अपने पक्ष में वोट लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा छोटी- छोटी नुक्कड़ सभाएं, चुनावी सभाएं, रोड शो आदि किया जा रहा है, लेकिन आज शाम पांच बजे के बाद से यह चुनावी शोर थम जाएगा।
आज शाम पांच बजे के बाद प्रत्याशी केवल डोर- टू- डोर प्रचार ही कर सकेंगे, इसके अलावा लाउडस्पीकर, नुक्कड़ सभाए, रोड़ शो सभी को बंद कर दिया जाएगा। चुनावी प्रत्याशियों के पास केवल दो दिन का समय ही शेष रख गया है, इसके चलते सभी आज शाम से लोगों के घर पहुंचकर वोट मांग सकते है। हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते पूरे शहर में शोर- गोल का माहौल बन रखा है, जगह- जगह लाउडस्पीकर बज रहे है, जिससे लोगों के दिन- रात का चैन सब लुट रखा है, वहीं आज चुनावी प्रचार के थम जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।