लूटी झूठी जानकारी देना पड़ गया युवक को भारी पुलिस ने किया पांच हजार का चालान
हरिद्वार। हरिद्वार से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां दो पक्षों में चल रहे पुराने विवाद के चलते युवक ने दूसरे पक्ष के लोगों को फंसाने की नियत से उन पर झूठी लूट का इलजाम लगाकर पुलिस को सूचना दी। जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को पता चला कि युवक द्वारा दी गई जानकारी झूठी साबित होने के बाद पुलिस ने युवक की जमकर पुटाई की और पांच हजार रुपये का चालान भी किया।
क्षेत्र के थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि खालिद निवासी साउथ खालापार कोतवाली मुजफ्फरनगर ने कंट्रोल रुम को बताया कि शांतरशाह बढेडी के बीच हाईवे पर कुछ लोगों ने 2.5 लाख रुपये के साथ गाड़ी लूट ली है। जिसके बाद बहादराबाद की पुलिस तुरंत मामले की जांच पड़ताल करने पहुंची तो घटना झूठी साबित हुई। जाचं पड़ताल में इकत्र की गई जानकारी के अनुसार पुलिस को पता चला कि दोनो पक्षों के बीच में पहले से ही विवाद चल रहा है। बताया गया है कि खालिद झूठी जानकारी पुलिस को दी थी जिसके आधार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पांच हजार रुपये का चालान भी किया है।