लाइफस्टाइल

त्वचा पर निखार लाने का काम करेंगे नींबू से बने ये 8 फेस पैक, जानें और आजमाए

विटामिन ष्ट युक्त नींबू का सेवन घरों में कई तरीकों से किया जाता हैं। कभी नींबू पानी के तौर पर तो कभी सब्जी का स्वाद बढ़ाने में। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वाद में खट्टापन देने वाला यह नींबू त्वचा पर निखार लाने का भी काम करता हैं। टैनिंग और सनबर्न जैसी कई अन्य समस्याओं से बचाव के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। त्वचा को अंदरूनी पोषण देने के लिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ फेस पैक की जानकारी देने जा रहे हैं। ये फेस पैक साफ, सुंदर और चमकती हुई त्वचा दिलाने का काम करेंगे। इन फेस पैक को घर में मौजूद चीजों से मिनटों में तैयार किया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में…

एलोवेरा और नींबू का फेस पैक
स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए आप नींबू के रस को ऐलोवेरा जेल में मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अब 2 से 3 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें। रात को सोते समय इसका उपयोग करें और रातभर लगा रहने दें। आपकी त्वचा में प्राकृतिक चमक बढऩे लगेगी। क्योंकि ऐलोवेरा जेल आपकी त्वचा को हील करेगा और नींबू त्वचा को नैचरल ब्लीच के गुणों से पोषण देगा। हर दिन इसका उपयोग करें और चाहें तो चेहरे और गर्दन के साथ ही आप हाथों पर भी इसका उपयोग करें। क्योंकि स्लीवलेस पहनने पर हाथों की त्वचा भी रंगत खोने लगती है।

केले और नींबू का फेस पैक
यदि त्वचा में रफनेस बढ़ रही है, चेहरे पर या शरीर में अन्य जगहों पर भी गर्मी और धूप के कारण पैचेज बन रहें और फिर स्किन निकल रही है या उस स्किन में खुरदरापन बढ़ रहा है तो केले और नींबू का रस आपके लिए किसी रामबाण औषधि की तरह काम करेगा। पहले केले को मैश करके उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में नींबू निचोड़ लें। तैयार मिक्स से प्रभावित त्वचा पर 5 से 7 मिनट तक मालिश करें और फिर 15 मिनट के लिए इसे लगा छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से धोकर साफ कर लें। आप हर दिन इसका उपयोग कर सकती हैं।

टमाटर और नींबू का फेस पैक
आप आधा टमाटर लेकर उसे मैश करके पेस्ट बना लें। अब इसमें आधा नींबू निचोड़ लें। तैयार पेस्ट को पैक की तरह चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ताजे पानी से धोकर साफ कर लें। यह पैक ऑइली स्किन की समस्याओं को दूर करने में बहुत अधिक प्रभावी है। इसके नियमित उपयोग से आपकी त्वचा पर ऐक्ने, पिंपल और बहुत अधिक सीबम आने की समस्याएं दूर हो जाएंगी। आप एक दिन छोडक़र इस घरेलू नुस्खे का उपयोग कर सकती हैं।

पपीता और नींबू का फेस पैक
एक ताजे पपीते से कुछ क्यूब्स काट लें और पपीते का गूदा तैयार करने के लिए इन्हें ब्लेंड करें। इसमें एक बड़ा चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाएं और एक साथ मिलाएं। अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके मिश्रण को पूरे चेहरे पर 2-3 मिनट के लिए गोलाकार मोशन में धीरे से मसाज करें। इसे 15-20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। इसके बाद ताजे पानी से धो लें। इस स्किन लाइटनिंग फेस पैक को सप्ताह में दो या तीन बार दोबारा लगाएं। इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर होते हैं। साथ ही दमकती त्वचा होती है।

मुल्तानी मिट्टी और नींबू का फेश पैक
नींबू और मुल्तानी मिट्टी का फेश पैक बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच दही को कटोरी में डालकर मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। सूख जाने पर चेहरे को पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स, दाग-धब्बे समेत अन्य समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं।

शहद और नींबू का फेस पैक
शहद और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए ऑर्गेनिक शहद बेहतर माना जाता है। इसलिए हो सके तो आप इसी का इस्तेमाल करें। फेस पैक बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक शहद, एक चम्मच नींबू का रस और एक छोटा चम्मच पानी को बाउल में मिला लें। इस तरह से ये पैक तैयार हो जाएगा। अब इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें, सूखने पर पानी से चेहरे को धो लें। इसके इस्तेमाल से त्वचा जवां और झुर्रियों से मुक्त रहती हैं।

ग्लिसरीन और नींबू का फेस पैक
ग्लिसरीन, नींबू का रस और पानी बराबर मात्रा में लें। इसे एक साथ मिलाएं और मिश्रण को चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। आप मिश्रण को अपने रूखी त्वचा पर लगाएं। इससे कुछ मिनट के लिए धीरे से मसाज करें और फिर 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। इसे ताजे पानी से धो लें। प्राकृतिक रूप से मुलायम त्वचा के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकते हैं।

आलू और नींबू का फेस पैक
आलू और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए तीन चम्मच आलू का रस और एक चम्मच नींबू का रस को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे या जहां टैनिंग हो रही है वहां लगा लें। इसे दो कोट में लगाएं। पहले करीब 3 मिनट तक लगाकर सूखने के लिए छोड़ें, इसके बाद एक और कोट लगाएं। इस तरह से हफ्ते में 2 से 3 बार करने पर आपको फायदा नजर आएगा। आलू और नींबू से त्वचा पर नैचुरल ब्लीच के जैसा असर होता है। इसके अलावा त्वचा का रंग भी निखारता है।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *