हरिद्वार। जिला मुक्केबाजी संघ पदाधिकारियों व सदस्यों ने उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन से हरिद्वार में 26, 27, 28 दिसंबर को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के आयोजन की स्वीकृति मिलने पर संघ के हर्ष व्यक्त किया है। जिला मुक्केबाजी संघ की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि एलीट पुरुष वर्ग में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में राज्य के लगभग 100 मुक्केबाज एवं 20 ऑफिशयल सम्मिलित होने की सूचना है। डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि हरिद्वार में कई प्रशिक्षण केंद्रों पर हरिद्वार के बच्चों को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुक्केबाजी के प्रति खिलाड़ियों के रूझान को देखते हुए प्रशिक्षण केंद्र की संख्या बढ़ायी जाएगी।
संरक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वारा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होने से बच्चों में मुक्केबाजी के प्रति रूझान बढ़ेगा। डा.पवन सिंह ने कहा कि जल्द ही हरिद्वार में विभिन्न स्तर पर कई मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आयोजक सचिव रीना शर्मा ने कहा कि संघ का लक्ष्य बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों के प्रति आकर्षित करना है। खेलों से जुड़ने पर बच्चे नशे आदि की समस्याओं से दूर रह सकते हैं। सह सचिव सुधीर जोशी ने कहा कि सभी को खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। सचिव नवीन चौहान ने बताया कि हरिद्वार के मुक्केबाज राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।