रुड़की। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। अपनी सरकार की गलतियों को छिपाने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री बदले। दावा किया कि उत्तराखंड सहित पांचों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाएगी। रुड़की विधानसभा के गणेशपुर में पार्टी प्रत्याशी यशपाल राणा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि पांच साल में भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे वह बता सके। रोजगार, निवेश, महंगाई इन मुद्दों पर भाजपा खामोश है। भावनात्मक मुद्दों को उठाकर जनता को गुमराह करने का नाकाम प्रयास किया जा रहा है। देश में अमीर-गरीब की खाई बढ़ी है। जिस उत्तराखंड में विकास की कई संभावना थी उसे डबल इंजन सरकार ने पीछे धकेलने का काम किया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सभी वर्गों के लिए काम करने की बात कही है।
उत्तराखंड में सरकार बनने पर रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये से ज्यादा का नहीं बिकने दिया जाएगा। दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बन रही है। रुड़की की जनता पार्टी प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा में भेजे। प्रत्याशी यशपाल राणा ने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष कलीम खान, पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक आदि मौजूद रहे।