दुष्कर्म करने के आरोपी को बचाने के लिए भरी पंचायत में पीड़िता के माता- पिता को पीटा
सुल्तानपुर। जिले के दोस्तपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी के साथ वहीं के एक युवक ने दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह फरार हो गया। किशोरी ने पूरा मामला परिजनों को बताया, जिसके बाद माता- पिता ने जिले के थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार युवक की तलाश शुरु कर दी, लेकिन युवक का कहीं भी कुछ पता नहीं चल पाया है, वहीं अब युवक के परिजनों ने अपने युवक की इस अश्लील हरकत को दरकिनार करते हुए इंसानियत की सारी हदें ही पार कर दी है।
युवक के परिजनों ने पीड़ित युवती के परिजनों से युवक को माफ करने का दबाव बनाया, साथ ही कहा कि वह युवक के खिलाफ दर्ज कराया हुआ मुकदमा भी वापस ले, और आपस में ही बात को सुलझा ले, लेकिन जब युवती के परिजनों ने यह सब करने से इंकार कर दिया, तो युवक के परिजनों ने भरी पंचायत में युवती के माता- पिता की पिटाई करवा दी। आरोप है कि पीड़ित युवती के माता- पिता की पिटाई चार लोगों द्वारा की गई है, और वह भी फरार हो गए है। पुलिस द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक के साथ ही अन्य चार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।