सावन माह का पहला सोमवार आज, भोले की भक्ति में डोले शिवभक्त
हरिद्वार। सावन माह का पहला सोमवार आज है, सुबह से ही शिवभक्त भोले की भक्ति में डोल रहे है। केदारनाथ से लेकर हरकी पैडी तक भोलेनाथ की भक्ति में झूम रहे है भक्त। सुबह से ही भक्तों की लंबी- लंबी लाइनें तमाम शिवमंदिरों में लगी हुई है। शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ के लिए तमाम इंतजामात किए गए है, बारिश व धूप से बचाव के लिए मंदिरों में टैंड लगाए गए है, साथ ही विभिन्न शिवमंदिरों में भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
लोग सुबह से ही भोलेनाथ को दूध, दही, घी, गंगाजल आदि से जलाभिषेक करा रहे है। हरिद्वार के तमाम शिवमंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है, वहीं मंदिरों को सुबह से लेकर देर रात तक खुला ही रखा जाएगा। सावन का महीना बृहस्पतिवार से शुरु हो गया है, जिसके तहत आज सावन माह का पहला सोमवार है।
पहले सोमवार के दिन भक्तों की लंबी- लंबी लाइनें शिवमंदिरों के बाहर देखी जा रही है। बच्चों से लेकर महिलाएं, पुरुष सभी भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे है। मान्यता है कि इस महीने जो भी सोमवार को व्रत रखता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है, वहीं हरकी पैडी में सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ रखा है। तमाम शिवमंदिरों में सुबह से ही भोलेनाथ के जयकारे हो रहे है।