देहरादून में आज सुबह 5000 छात्रों व अभिवाकों की उपस्थिति में निकाली गई तिरंगा यात्रा, सीएम धामी भी रहे मौजूद
देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजधानी देहरादून में आज सुबह तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें 5000 छात्र- छात्रा, अभिभावक व कर्मचारी मौजूद रहे। इस यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा देहरादून गांधी पार्क से निकाली गई, जो कि घंटाघर से यू- टर्न, धारा चौकी, ग्लोब चौक, अभिषेक टावर, कनक चौक व क्वालिटी चौक तक पहुंची।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इन दिनों पूरा देश अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। जगह- जगह पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इन दिनों पूरा देश अपने प्राणों की आहूति देने वाले क्रान्तिकारियों को याद कर रहा है, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों का बलिदान दिया है। सीएम ने इस दौरान सभी से आहान किया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों से लेकर निजी स्थानों, स्कूल आदि सभी जगहों पर झंड़ा फहराए।
तिरंगा यात्रा के दौरान देहरादून की सड़कों पर भारत माता की जय के नारें गूंज रहे थे। सभी बच्चों से लेकर अभिभावक सभी भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इस दौरान पुलिस द्वारा पूरा यातायात प्लान जारी किया गया था। तिरंगा यात्रा में सीएम धामी से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आदि मंत्रिगण उपस्थित रहे।