बाईपास पर बेकाबू ट्रैक्टर कार के बोनट पर चढ़ा
रुड़की। दिल्ली हाईवे पर नगला इमरती बाईपास के पास बेकाबू ट्रैक्टर अचानक पीछे की ओर चलकर कार के बोनट पर चढ़ गया। इससे पहले किसी तरह कार सवार श्रद्धालु कार से बाहर निकल गए। इससे उनकी जान बच गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली को दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि वह परिवार के सदस्यों के साथ कार में सवार होकर हरिद्वार गंगा स्नान को जा रहे थे। नगला इमरती बाईपास पर आगे चल रहा ट्रैक्टर अचानक बेकाबू हो गया। बेकाबू होकर तेजी से ट्रैक्टर पीछे की ओर आने लगा और देखते ही देखते वह कार के बोनट पर चढ़ गया। किसी तरह उन्होंने कार के ब्रेक मारकर रोका। उन्होंने कार से निकलने का प्रयास किया लेकिन कार के दरवाजे बंद हो गए। किसी तरह मशक्कत कर कार से बाहर निकाले।