वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने बढ़ाई अपने यात्री वाहनों की कीमत
नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 0.55 प्रतिशत तक की बढोतरी करने की घोषणा की है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि यह बढोतरी प्रभावी हो गयी है। लागत बढऩे के मद्देनजर उसने वाहनों की कीमतों में यह बढोतरी की है। उसने कहा कि लागत बढऩे के बोझ को सहने की कोशिश की गयी है, लेकिन कुछ अंश ग्राहकों पर भी कीमतों में बढोतरी के रूप में डाला गया है।