विश्व हिंदू परिषद की महिला नेता साध्वी डॉ. प्राची को मिला उर्दू में लिखा हुआ पत्र , जान से मारने की दी धमकी
हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद की महिला नेता साध्वी डॉ. प्राची को उर्दू भाषा में लिखा हुआ धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें साध्वी प्राची को जान से मारने की धमकी दी गई है। डॉ. प्राची को यह धमकी भरा पत्र हरिपुर कलां स्थित वैदिक निकेतन आश्रम से मिला, जिसके बाद अब साध्वी ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है।
प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. प्राची ने बताया कि उन्हें हरिपुर कलां स्थित वैदिक निकेतन आश्रम में सुबह के समय यह धमकी भरा पत्र मिला, जैसे ही उन्होंने यह पत्र खोला तो यह उर्दू भाषा में लिखा हुआ था।
उर्दू भाषा में पत्र मिलने के बाद साध्वी ने उर्दू के जानकारों से इस पत्र के बारे में जानकारी जुटाई, जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में भी जिक्र किया गया है। साध्वी डॉ. प्राची ने आगे बताया कि उन्हें इस तरह के धमकी भरे पत्र पहले भी मिल चुके है।
साध्वी ने अब प्रशासन से सुरक्षा के साथ ही इस तरह के असामाजिक तत्वों पर सख्त कदम उठाने जाने को लेकर मांग की है। साध्वी ने कहा कि वह इस बारे में अब सीएम धामी से बातचीत करेंगी, इस तरह के असामाजिक तत्वों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई व सुरक्षा की बात कही है।