उत्तराखंड

पहली बार मतदान कर दिखे युवा खुश, बोले- यह भी है लोकतंत्र का वैलेंटाइन

उत्तराखंड। आज 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसका परिणाम आगामी 10 मार्च को आएगा। तड़के से ही केंद्रों के बाहर मतदाताओं की भीड़ लगी रही। पहली बार वोट देने आए युवाओं ने कहा कि देश प्रेम पहले है। वैलेंटाइन डे के खास मौके पर वोट करना लोकतंत्र का वैलेंटाइन मनाने जैसा है। वहीं अपना वोट डालने के बाद युवा वैलेंटाइन डे का जश्न मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ निकल गए। किसी ने मसूरी की वादियों में तो किसी ने सहस्त्रधार में वैलेंटाइन डे का मनाने की तैयारी की है।

मतदान के दौरान कई जगहों से ईवीएम मशीन खराबी की खबरें भी आईं, लेकिन मतदान जारी रहा। इस दौरान फर्स्ट टाइम वोटर युवाओं में काफी उत्साह दिखा। किसी ने वोट विकास के लिए दिया तो किसी ने रोजगार के नाम पर मतदान किया।

इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर मतदान करवाया गया। वहीं इस बार के चुनाव में 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता हैं, जिनमें 42 लाख 38 हजार 890 पुरुष, 39 लाख 32 हजार 995 महिला और 288 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इनके अलावा प्रदेश में इस बार 94 हजार 471 सर्विस वोटर हैं, जिनमें 91 हजार 869 पुरुष और 2602 महिला मतदाता शामिल हैं।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *