हरिद्वार में एक गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
हरिद्वार। एक गर्भवती महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया, महिला मजदूर परिवार से है, पूरा परिवार मजदूरी करता है। मामला बीती रात का है जब गर्भवती महिला को अचानक से दर्द होने लगा, जिसे देख परिजनों ने एंबुलेंस को फोन करके बुलाया, लेकिन एंबुलेंस समय से नहीं पहुंची। महिला दर्द से तड़प रही थी, परिजन एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे, समय बीतता गया, महिला की तबीयत और बिगड़ने लगी, जिसे देख परिजनों ने महिला को खुद ही अस्पताल पहुंचाने की ठान ली।
परिवार अस्पताल के लिए निकला, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने बिल्केश्वर रोड़ ब्लड बैंक के सामने ही सड़क पर बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे के जन्म के बाद पिता ने अपने कपड़े उतारकर बच्चे को ढका, बच्चे के जन्म के करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची, जिसके बाद बच्चे व मां को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा व मां दोनों ही सुरक्षित है, वहीं बच्चे का वैक्सीनेशन भी करा लिया गया है। इस बीच परिजनों ने एंबुलेंस पर आरोप लगाया है कि फोन करने के बाद भी एंबुलेंस समय से नहीं पहुंची, जिससे सड़क पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया।