कांवड़ मेले के समापन के बाद अब हरकी पैड़ी से लेकर तमाम गंगा घाटों पर सफाई अभियान शुरु
हरिद्वार। कांवड़ मेले का समापन हो चुका है, 14 जुलाई को शुरु हुए कांवड़ मेले का 26 जुलाई को समापन हो चुका है, जिसके बाद अब शहर में सफाई अभियान पर जोर दिया जा रहा है। इस बार की कांवड़ यात्रा में लाखों यात्री हरिद्वार से गंगाजल भर अपने गंतव्य की ओर निकले है। कांवड़ियों की भीड़ के चलते शहर की व्यवस्था उथल- पुथल हो चुकी थी, वहीं अब व्यवस्थाओं को फिर से पटरी पर लाने के लिए पूरा- पूरा प्रयास किया जा रहा है।
हरिद्वार में सफाई अभियान चल रहा है, जिसमें हरकी पैड़ी से लेकर तमाम गंगा घाटों पर सफाई की जा रही है। बीते दिन की बात करें तो हरकी पैड़ी व आसपास के गंगा घाटों से लगभग 500 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया गया है, जिसमें बैठने के लिए यूज की गई प्लास्टिक की पन्नियां, पानी की बोतले, गंगाजल के लिए लाया गया डब्बा, पुराने कपड़े, चप्पले आदि को उठाया गया।
कांवड़ मेले के दौरान भीड़ होने से कूड़ा वाहन गंगा घाटों पर नहीं जा पाए, जिससे घाटों पर कूड़े के ढ़ेर गए है, अब मेला समाप्त होने के बाद शहर में सफाई व्यस्था की जा रही है। सफाई के बाद घाटों से लेकर मेला क्षेत्रों तक कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है।
शहर में सफाई अभियान शुरु कर दिया गया है, जिसके बाद अब दो से चार दिनों के अंदर पूरा शहर गंदगी मुक्त हो जाएगा।