रुड़की में तीन पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, कई लोग घायल, मारपीट के साथ हुई पथराव व फायरिंग
रुड़की। तीन पक्षों के बीच आपस में विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके बाद तीनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरु हो गया। खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए है। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट के साथ ही पथराव व फायरिंग भी शुरु हो गई। दरअसल मामला खानपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव का है, जिसमें गांव के निवासी रमेश द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया कि शाम को सड़क के किनारे गांव का एक लड़का बैठा हुआ था, तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोग बाइक से जा रहे थे।
बाइक सवार लोगों से किसी बात को लेकर उक्त व्यक्ति की कहासुनी हो गई। कहासुनी काफी बढ़ गई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के और लोग भी वहां आ गए। सभी आपस में भिड़ने लग गए। भिडंत इतनी हुई कि पहले पक्ष में आए एक युवक को दूसरे पक्ष वालों ने गोली मार दी, व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, वहीं दूसरे पक्ष के सुकेंद्र द्वारा पुलिस को तहरीर के आधार पर बताया गया कि वह अपने भतीजे के साथ किसी काम से बाइक से पोल्ट्री फार्म जा रहा था, तभी सड़क पर मौजूद सोनू, अमित, गौरव आदि द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गए है।
चारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर एक ओर व्यक्ति फुरकान द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था, कि तभी गांव के कुछ लड़कों द्वारा उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि घर में घुसकर लड़कों ने पथराव भी किया है। पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।