हरिद्वार में 20 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी सरकारी व निजी स्कूल, ऑनलाइन मोड़ पर होगी पढ़ाई
हरिद्वार। जिले में कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए आज से 26 जुलाई तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद किया गया है। दरअसल कांवड़ यात्रा दो चरणों में होती है, पहले चरण में यात्रियों की संख्या कम रहती है, वहीं पंचक खत्म होने के बाद अब यात्रा का दूसरा चरण शुरु हो जाता है, जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रहती है। दूसरे चरण की यात्रा को डाक कांवड़ कहते है।
डाक कांवड़ में कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ती है, अब कांवड़ यात्रा अपने जोर पर रहती है, जिसके चलते हरिद्वार में विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय द्वारा 20 जुलाई से 26 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए है।
स्कूलों के बंद रहने के दौरान स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है, लेकिन यह सिर्फ निजी स्कूलों में हो रही है, सरकारी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर अभी तक कोई तैयारी नहीं की गई है। इसे देख अब कयास लगाए जा रहे है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों की 26 तारीख के बाद ही पढ़ाई शुरु कराई जाएगी।
डाक कांवड़ के शुरु होते ही अब स्कूलों के साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस- मछली व अंडे समेत शराब की दुकानों को भी 26 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। डाक कांवड़ में ज्य़ादा भीड़ होने से कांवड़ियों के मार्गों को तय कर लिया गया है, इस मार्ग पर सिर्फ कांवड़िए ही चलेंगे, जिसके चलते कांवड़ियों के मार्ग पर मीट मांस की दुकानों को भी बंद करा दिया गया है।