भगवानपुर। थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन चालक ने एक फैक्ट्री में हेल्पर के पद पर तैनात कर्मचारी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति रोड़ क्रास कर रहा था कि तभी तेजी से एक अज्ञात वाहन उसकी ओर बढ़ा और व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया।
पुलिस द्वारा व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले सौंप दिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान जयप्रकाश सिंह उम्र 42 पुत्र सूर्यनाथ सिंह, निवासी नया बस्ती, लोहा टोला जिला छपरा बिहार के रुप में की गई है।
वह भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक कंपनी में हेल्पर के पद पर तैनात था। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह द्वारा बताया गया कि वाहन चालक की तालाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना हो ही रही है।